Homeखेलरोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को दी मात, आखिरी ओवर में...

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को दी मात, आखिरी ओवर में नहीं बन पाए 15 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार (10 अप्रैल) की शाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जो आखिरी ओवर तक गया. राजस्थान ने लखनऊ को 166 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन लखनऊ इसे पार नहीं कर पाई. मैच आखिरी ओवर तक गया और लखनऊ को 15 रनों की जरूरत थी. लेकिन युवा कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में कमाल दिखाया और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज के सामने 15 रन नहीं बनने दिए. रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हराया.

लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी दो ओवर में 34 रनों की जरूरत थी. लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान क्रीज़ पर थे, ऐसे में चुनौती थी कि कैसे स्कोर को कम किया जाए. 19वें ओवर में राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए और उन्होंने 19 रन लुटवा दिए.

मार्कस स्टोइनिस इस ओवर में दो छक्के और एक चौका जमा दिया और अपनी टीम को मैच में वापस लाए. लखनऊ को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने मोर्चा संभाला.

लखनऊ की पारी का 20वां ओवर- (बॉलर- कुलदीप सेन)
19.1 ओवर- 
1 रन (आवेश खान)
19.2 ओवर- 0 रन (मार्कस स्टोइनिस)
19.3 ओवर- 0 रन (मार्कस स्टोइनिस)
19.4 ओवर- 0 रन (मार्कस स्टोइनिस)
19.5 ओवर- 4 रन (मार्कस स्टोइनिस)
19.6 ओवर- 6 रन (मार्कस स्टोइनिस)

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी (162/8, 20 ओवर)

लखनऊ की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पहली ही बॉल पर कप्तान केएल राहुल क्लीन बोल्ड हो गए. इसी ओर में के. गौतम भी अपना विकेट गंवा बैठे. लखनऊ का हाल ऐसा हुआ कि शुरुआती दस ओवर में टीम अपने चार विकेट गंवा चुके थी. लखनऊ के लिए इस मैच में केएल राहुल, के. गौतम, जेसन होल्डर और आयुष बदोनी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

क्विंटन डि कॉक एक बार फिर एक छोर संभाले हुए थे, जिन्होंने 39 रनों की पारी खेली. आखिर में आकर मार्कस स्टोइनिस ने 17 बॉल में 38 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने दो चौके और 4 छक्के जमाए. एक वक्त पर ऐसा लगा कि वह अपनी टीम को मैच जिता देंगे, लेकिन आखिरी ओवर में 15 रन बनाना मुश्किल हुआ.

पहला विकेट- केएल राहुल  0 रन (1-0)
दूसरा विकेट- के. गौतम 0 रन (2-1)
तीसरा विकेट– जेसन होल्डर 8 रन (3-14)
चौथा विकेट- दीपक हुड्डा 25 रन  (4-52)
पांचवां विकेट- आयुष बदोनी 5 रन (5-74)
छठा विकेट- क्विंटन डि कॉक 39 रन (6-101)
सातवां विकेट- क्रुणाल पंड्या 22 रन  (7-102)

आठवां विकेट- दुष्मंता चमीरा 13 रन (8-126)

राजस्थान रॉयल्स की पारी (165/6, 20 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में तेज़ शुरुआत मिली और एक बार फिर जोस बटलर-देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम को फटाफट झटके लगे और कप्तान संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल, रासी दुसेन भी जल्दी चलते बने.

राजस्थान रॉयल्स के लिए असली धमाल शिमरोन हेटमायर ने मचाया, जिन्होंने अपना कैच ड्रॉप होने के बाद ऐसा गियर बदला कि लखनऊ के पास उनका कोई जवाब नहीं था. 36 बॉल में हेटमायर ने 59 रनों की पारी खेली, इसमें एक चौका और 6 छक्के शामिल थे.

शिमरोन हेटमायर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 23 बॉल में 28 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के भी शामिल रहे. इन्हीं पारियों के दमपर राजस्थान रॉयल्स 165 के स्कोर तक पहुंच पाई.

•    पहला विकेट- जोस बटलर 13 रन (42-1)
•    दूसरा विकेट- संजू सैमसन 13 रन (60-2)
•    तीसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 29 रन (64-3)
•    चौथा विकेट- रस्सी दुसेन 4 रन (67-4)
•    पांचवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 28 रन (135-5) रिटायर्ड आउट
•    छठा विकेट- रियान पराग 8 रन (163-6)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version